रांची। रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार मंगलवार को समाहरणालय सभागार में झारखंड अधिविद्य परिषद् (जैक) की ओर से आयोजित वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के सफल संचालन को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश केरकेट्टा, सभी माध्यमिक केंद्र अधीक्षक और सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
परीक्षा को लेकर दिये गये कई दिशा-निर्देश
-मैट्रिक और इंटर परीक्षा 6 से 26 फरवरी तक संचालित होगी। परीक्षा एक ही टर्म में आयोजित की जायेगी।
-मैट्रिक परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 09:45 बजे पूर्वाह्न से 01:00 बजे अपराह्न तक संचालित होगी। जबकि इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:15 बजे तक संचालित होगी।
-मैट्रिक परीक्षा का प्रश्न-सह-उत्तरपुस्तिका के माध्यम से और इंटरमीडिएट परीक्षा का संचालन 24 पृष्ठों की सादी उत्तरपुस्तिका के माध्यम से आयोजित की जायेगी।
-ओएमआरशीट के माध्यम से निर्धारित परीक्षा का आयोजन की प्रकिया तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है.
-परीक्षार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करने के लिए प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है।
-मैट्रिक परीक्षा के लिए रांची जिला में कुल 100 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें कुल 38041 परीक्षार्थी भाग लेंगें। ये परीक्षा केन्द्र जिला मुख्यालय, अनुमण्डल मुख्यालय एवं संबंधित प्रखण्ड मुख्यालयों में निर्धारित किये गये हैं।
– इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रांची जिला में कुल 57 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिनमें कुल 43175 परीक्षार्थी भाग लेंगें। ये सभी परीक्षा केन्द्र जिला मुख्यालय एवं बुण्डू अनुमण्डल (साथ ही खलारी एवं सिल्ली प्रखण्ड) बनाये गये हैं।
– प्रायोगिक परीक्षा के आयोजन के संबंध में दिये गये दिशा-निर्देशों से सभी केन्द्राधीक्षकों को अवगत कराया गया।
-परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र -सह-उत्तर पुस्तिका के गोपनीय पैकेट्स संबंधित प्रखण्ड के राष्ट्रीयकृत बैंकों में सुरक्षित रखने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा भी कई निर्देश दिये गये है।