WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( एसीबी) ने रघुवर दास सरकार के पांच पूर्व मंत्रियों की आय से अधिक संपत्ति की जांच तेज कर दी है। सोमवार को एसीबी ने पत्र भेज कर शिकायतकर्ता अधिवक्ता पंकज कुमार यादव को गवाही के लिए बुलाया है । पंकज यादव को भेजे गए पत्र में पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा की आय से अधिक संपत्ति मामले में बयान दर्ज करने को लेकर बुलाया है। पंकज यादव को एक सप्ताह के भीतर एसीबी कार्यालय में उपस्थित होकर गवाही दर्ज करानी है।
उल्लेखनीय है कि रघुवर दास के कैबिनेट के पांच मंत्रियों के खिलाफ पंकज यादव ने झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी और एसीबी में भी शिकायत दर्ज कराई थी इसके आलोक में 21अगस्त को एसीबी ने पीई दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।