नई दिल्ली। कनाडा के इकालुएत एयरपोर्ट पर लैंड कराई गई एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 127 के यात्रियों को आज गंतव्य स्थल शिकागो के लिए रवाना कर दिया गया। एयर इंडिया ने एक्स हैंडल पर जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। एयरलाइन ने लिखा है, ”एयर इंडिया को यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि फ्लाइट एआई 127 के यात्री, जिन्हें 15 अक्टूबर को कनाडा के इकालुएत एयरपोर्ट में उतार दिया गया था, अब गतंव्य शिकागो की उड़ान भर चुके हैं।”
एयर इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार,” यात्रियों को कनाडा की वायुसेना के विमान में भेजा जा रहा है जो इकालुएत से 3:54 बजे अपनी उड़ान भर चुका है और इसके 7:48 बजे (यूटीसी) के आसपास शिकागो पहुंचने की संभावना है। हम कनाडा प्रशासन और इकालुइट एयरपोर्ट के अधिकारियों के सहयोग और इस बाधा के दौरान यात्रियों और एयर इंडिया को दी गई सहायता के लिए आभार व्यक्त करते हैं।
” उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया को 15 अक्टूबर को शिकागो की ओर जाने वाली फ्लाइट एआई 127 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद सावधानी बरतते हुए इसके यात्रियों और स्टाफ को कनाडा के इकालुएत एयरपोर्ट में उतारा गया।