रांची: राज्य सरकार ने अंबर लकड़ा को देवघर का नया एसपी बनाया है। वह 2011 बेच के आईपीएस अधिकारी हैं । इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है।
चुनाव आयोग के निर्देश के बाद धनबाद के गोविंदपुर में पदस्थापित झारखंड सशस्त्र पुलिस बल-3 के समादेष्टा को अगले आदेश तक देवघर का एसपी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार में देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया था। इसके पूर्व जिले के सीनियर आईपीएस अशोक कुमार को एसपी का प्रभार दिया गया था। राज्य सरकार ने चुनाव आयोग के निर्देश पर तीन आईपीएस अफसर सरोजिनी लकड़ा, मनीष टोप्पो और अंबर लकड़ा का नाम आयोग को भेजा था। चुनाव आयोग की सहमति पर अंबर लकड़ा को देवघर का एसपी बनाया गया है। लोकसभा चुनाव के दौरान
अजीत पीटर डुंगडुंग पर दल विशेष के पक्ष में काम करने का आरोप लगा था। इसके बाद चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के समय ही अजीत पीटर डुंगडुंग के पद से हटाने का निर्देश दिया था । तब उन्हें एसपी के पद से हटाया गया था। पर लोकसभा चुनाव के बाद अजीत पीटर डुंगडुंग को फिर से देवघर का एसपी बना दिया गया ।विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद पिछले दिनों चुनाव आयोग ने एक बार फिर देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग
को हटाने का निर्देश राज्य सरकार को दिया था।