जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग में आतंकियों ने मंगलवार (8 अक्टूबर, 2024) को टेरिटोरियल आर्मी के दो जवानों का अपहरण कर लिया। आतंकियों ने उनका शंगुस इलाके से अपहरण किया। एक जवान आतंकियों के चंगुल से बच कर वापस आ गया।
आतंकियों ने दूसरे जवान की हत्या कर दी। आतंकियों द्वारा मारे गए जवान का शव बुधवार (9 अक्टूबर, 2024 ) को सुबह मिला है। जवान के शव पर गोलियाँ मारे जाने के निशान हैं। जवान के शव को मेडिकल के लिए ले जाया गया है। आतंकियों की तलाश में जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना सर्च अभियान चला रही है।
मृतक जवान का नाम हिलाल अहमद भट बताया गया है। जम्मू कश्मीर में इस साल ऐसे आतंकी हमले बढ़े हैं जहाँ जवानों की कम संख्या देख कर आतंकी उन पर हमला कर रहे हैं। कश्मीर के अलावा जम्मू इलाके में भी आतंकियों की गतिविधियाँ बढ़ी हैं। इन इलाकों में पाकिस्तान के कमांडों के भी आतंकी हमलों में शामिल होने की बात कही गई है।
इसे भी पढ़े:- ट्रेन को पलटाने की साज़िश- रायबरेली में ट्रैक पर सीमेंटेड स्लीपर रखा
इसे भी पढ़े:- शूटिंग के दौरान घायल हुए इमरान हाशमी, फोटो वायरल