कैंडी: भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कैंडी में खेला जा रहा एशिया कप का मुक़ाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाए थे।
भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने 87 और ईशान किशन 82 रन बनाए।भारत के बाकी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सके। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफ़रीदी ने चार विकेट हासिल किए। पाकिस्तान और भारत दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिला है। पाकिस्तान ने पहले मैच में नेपाल को हराया था। भारत का अगला मैच नेपाल के ख़िलाफ़ है ये मैच चार सितंबर को खेला जाएगा।
बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी में एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ। पाकिस्तान की टीम इसके साथ ही सुपर-4 में पहुंच गई। भारतीय पारी में भी दो बार बारिश ने भी खलल डाला। हालांकि, ओवर्स में कटौती नहीं हुई। भारत तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ उतरा। हालांकि, मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में नहीं रखने का रोहित शर्मा का फैसला फैंस के लिए चौंकाने वाला रहा।
भारत की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला। वहीं स्पिनर के रूप में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को खिलाया गया। वहीं पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।