कोडरमा। सीपीएम की कोडरमा जिला कमेटी की बैठक में सर्वससम्मति से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा जैसे सांप्रदायिक पार्टी को हराने के लिए राजद उम्मीदवार को विजय बनाने का फैसला लिया गया। चुंकि भाजपा डबल इंजन की सरकार का नारा देकर साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण कर चुनाव में जीत हासिल करना चाहती हैं। इसके लिए बंगलादेशी घुसपैठियों की बढ़ती जनसंख्या, डेमोग्राफी में परिवर्तन, आदिवासियों की संख्या में कमी होना, धर्मांतरण की काल्पनिक मुद्दा बना रही हैं। सीपीआईएम हमेशा इस झुठ के खिलाफ अभियान चलाई। झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दायर की हैं। भाजपा दर असल झारखंड की खनिज सम्पदा पर नजर हैं। उसे अपने कारपोरेट दोस्तों के हाथों देने के लिए गद्दी पर आने के लिए विभाजन और झूठ का सहारा ले रही हैं।
सीपीआईएम हमेशा भाजपा विरोधी वोट के बिखराव को रोकने के लिए व्यापक एकता का पक्षधर रहा हैं। झारखंड में कांग्रेस और झामुमो व्यापक एकता के प्रति उदासीन रवैया अपनाती रही। किसी प्रकार की संयुक्त बैठक नहीं की गई। सीपीआईएम राज्य हित में भाजपा को हराने का फैसला लिया हैं। इसके लिए जिला कमिटी अपने सभी ब्रांच कमिटी और अपने जनसंगठनों से अपील करती हैं कि स्वतंत्र तरीके से काम करते हुए अपने मतदाता और आम नागरिकों के बींच भाजपा को हराने के लिए अपने झण्डे तले अभियान चलाए और राजद को जीताकर विधानसभा भेजें। जिला कमिटी ने किसी भी तरह के संयुक्त गतिविधियों में नहीं जाने का फैसला लिया है।
बैठक में रमेश प्रजापति, ग्यासुद्दीन, भिखारी राम, परमेश्वर यादव, पार्वती देवी, सबिता देवी, मुकेश यादव, संतोष कुमार भाग लिए।