मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत चोपनाडीह स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय जगदीशपूर के सहायक शिक्षक संजय कुमार ने मरकच्चो थाना में आवेदन देकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार पर मानसिक प्रताड़ना करने, जान से मारने की धमकी व बाईक से अटैक करने का आरोप लगाया है। दिये गए आवेदन में बताया है की प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज़ कुमार द्वारा उन्हें लगातार विद्यालय में मानसिक प्रताडित किया जाता है, जिससे वे काफी तनाव में हैं। उनके द्वारा विद्यालय संचालन में अनियमित कार्यों में सहयोग के लिए बाध्य किया जाता है नहीं करने पर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है तथा जीवन बर्बाद करने की धमकी दी जाती है।
इसी क्रम में 9 अप्रैल को प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा उन्हें धक्का मुक्की व मारपीट करने तथा विद्यालय के बाहर मिलने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का आवेदन में जिक्र किया है। उन्होंने बताया की विद्यालय की छुट्टी हो जाने के बाद घर जाने के क्रम में बीच रास्ते में छुप कर रहने और अचानक जानबूझ कर तेज़ गति से मोटरसाईकिल से उन पर अटैक कर दिया गया, जिससे वे जख्मी हो गए, वहां मौजूद तीन शिक्षकों ने बीच बचाव किया। घटना के बाद से काफी भयभित हैं तथा उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। इसे लेकर सहायक शिक्षक ने पुलिस से मदद की गुहार लगाईं है एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को भी आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।