कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। वहीं शिक्षकों एवं छात्रों ने डाॅ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति अपने श्रद्धा को व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एकेडमिक कोआॅर्डिनेटर प्रवीण कुमार ने किया। वहीं प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने संविधान निर्माण और देश के विकास में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा किए गए कार्यों को साराहा और उन्हें देश का सच्चा सपूत बताया। इस मौके पर शिक्षकों और छात्रों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के द्वारा बताये गये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। वहीं शिक्षक एवं छात्रों ने मतदाता सेल्फी लेकर लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया।
मौके पर विनोद कुमार, दीपक सर्राफ, सुभय कुमार, जयप्रकाश सिंह, विक्रम कुमार, शंकर कुमार, सतीश कुमार, विनय कुमार सिंह, संजय कुमार, संजय तिवारी, विक्की कुमार, रणजीत सिंह, सुनील पाठक, अभिलाषा सिंह, पायल सिंह, विशाल आनंद, राकेश पांडेय, चंदन पांडेय, कुंदन राणा, मनोज सिंह, कामिनी सहाय, सपना शर्मा, प्रियंका सिंह, रंजीता कुमारी समेत अन्य शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।