WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मरकच्चो (कोडरमा)। स्वास्थ्य पोषण और स्वच्छता दिवस पर बीडीओ हुलास महतो ने बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने ग्रोथ माॅनिटरिंग उपकरण, एमसीपी कार्ड, शौचालय, टीएचआर की जांच की। निरीक्षण के दौरान संस्थागत प्रसव की अनिवार्यता पर जोर दिया गया। वहीं गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लाभों की जानकारी दी गई, ताकि वे सुरक्षित प्रसव के लिए प्रेरित हो सकें। इसके साथ ही सेक्स रेशियो से संबंधित जागरूकता बढ़ाने और इसे संतुलित रखने के लिए आवश्यक सलाह दी गई।
वहीं जनप्रतिनिधि द्वारा लाभुकों के बीच टेक होम राशन पैकेट का वितरण किया गया। वहीं बीडीओ ने लाभुकों से बातचीत कर उनके अनुभव और समस्याओं की जानकारी ली। मौके पर अंकित कुमार सिंह, धर्मेंद्र राम, शशि कुमार यादव, सतीश सिंह, दिनेश राम आदि मौजूद थे।