कोडरमा। संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के प्रति उपहास उड़ाने वाली टिप्पणी के खिलाफ दलित शोषण मुक्ति मंच के बैनर तले कोडरमा बाजार में अमित शाह का पुतला फूंका गया और जमकर नारेबाजी की गई। ज्ञात हो कि शीतकालीन सत्र के दौरान भारतीय संविधान के 75वर्ष पूरा होने पर संविधान पर चर्चा के दौरान मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि एक नया फैशन चला है अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर… अगर इतना नाम भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। जिस पर पूरे देश में केन्द्र सरकार और अमित शाह के खिलाफ संपूर्ण विपक्ष और अम्बेडकरवादी लोग सड़क पर उतरकर विरोध कर गृहमंत्री का इस्तीफा और माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।
इसी मुद्दे पर कोडरमा अम्बेडकर पार्क से कोडरमा बाजार तक डीएसएमएम के जिलाध्यक्ष दिनेश रविदास और सचिव शम्भु पासवान के नेतृत्व में एक जुलूस निकाला गया, जिसमें बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, गृहमंत्री इस्तीफा दो और माफी मांगों, अमित शाह मुर्दाबाद, भारतीय संविधान और डाॅ. अम्बेडकर जिन्दाबाद आदि गगनचुम्बी नारे लगाए जा रहे थे। इस अवसर पर दलित शोषण मुक्ति मंच मंच के उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई सभा को सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान, जिला सचिव रमेश प्रजापति, जिप सदस्य शांति प्रिया, पासवान एकता मंच के सचिव विजय पासवान, कांग्रेस नेता दशरथ पासवान आदि ने सम्बोधित किया।
वहीं वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के चाहने वालों को स्वर्ग नहीं समानता का अधिकार चाहिए। संविधान के शिल्पकार के प्रति ऐसी घृणित सोच भाजपा और आरएसएस की पाठशाला से ही पनपती है। वहीं वक्ताओं ने कहा कि संविधान निर्माता का अपमान करने वाले गृहमंत्री अमित शाह को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी उन्हें तुरंत बर्खास्त करें।
कार्यक्रम में अर्जुन पासवान, राजु पासवान, सिकनदर कुमार, बिरेन्द्र पासवान, सागर कुमार, सिकंदर अम्बेडकर, संजय दास, जितेन्द्र दास, रवि पासवान, रवि कुमार दास, गौतम कुमार दास, टिंकू कुमार, जितेंद्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार वैद्य, दीपन पासवान, सोनू कुमार, काजल पासवान, आंचल पासवान आदि मौजूद थे।