गिरिडीह। जिला अंतर्गत चतरो- जमुआ मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के बिलोटांड़ गांव के पास सड़क दुर्घटना में मकडीहा गांव के टिंकू यादव उर्फ कारु यादव (24) की मौत हो गयी।
बताया जाता है कि देवरी थाना क्षेत्र की नेकपुरा पंचायत अंतर्गत मकडीहा गांव निवासी बंशी यादव का पुत्र टिंकू यादव शुक्रवार की शाम जरूरी कार्य से चतरो बाजार गया था। रात में वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी क्रम में मकडीहा के पास ट्रक की चपेट में आ गया।
इस घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। इधर, युवक की मौत की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने चतरो- जमुआ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सूरज कुमार के नेतृत्व में देवरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर ग्रामीणों ने शव को उठाने से रोक दिया। बाद में प्रशासन के हस्तक्षेप से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक टिंकू सूरत में रहकर मजदूरी करता था। गुरुवार को ही वह सूरत से अपने गांव लौटा था।