WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पलामू: पलामू संसदीय क्षेत्र के राजद प्रत्याशी ममता भुइयाँ चौथे चरण के काउंटिंग उपरांत मतगणना केंद्र से बाहर निकल गयी. मतगणना शुरू होते ही भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम उर्फ़ बीडी राम लगातार बढ़त बनाये हुए हैँ. पांचवें राउंड की गिनती तक विष्णु दयाल राम 145911 और ममता भुइयाँ को 87774 मत प्राप्त हुए थे.
श्री विष्णु दयाल राम 58137 मतों के भारी अंतर से आगे चल रहे थे.