साहिबगंज। साहिबगंज राजमहल मुख्य पथ पर तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मसकलैया में शुक्रवार को बाइक सवार अपराधियों ने स्कॉर्पियो पर दिनदहाड़े बम से हमला कर दिया। घटना में डेढ़गामा निवासी सुबेश मंडल सहित पांच लोग घायल हो गए। ड्राइवर घायल अवस्था में ही स्कॉर्पियो चलाते हुए राजमहल थाने पहुंचा। पुलिस ने सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने सुबेश मंडल, ड्राइवर सुभाष पासवान और घीसू मंडल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके अलावा दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। घायल सुबेश मंडल ने पुलिस को बताया कि वह साहिबगंज से स्कॉर्पियो से घर के लिए निकला था। रास्ते में मसकलैया के समीप तीन बाइक पर सवार चार-पांच की संख्या में युवकों ने उनकी गाड़ी पर अंधाधुंध बमबाजी शुरू कर दी। घटना के बाद जब ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया, तो अपराधियों ने कुछ दूर तक पीछा भी किया।
एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही हैं। जांच के दौरान पत्थर कारोबार से जुड़े अशोक यादव का नाम सामने आया हैं। पुलिस की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।