WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रामगढ़। जिले में अवैध ढंग से बालू की हो रही ढुलाई को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है। इसी मामले को लेकर बरलंगा थाना पुलिस ने सिल्ली मोड़ के पास अवैध बालू लदे दो टर्बो वाहन को पकड़ा। इस मामले में कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 21/23 दर्ज कर बोरोबिंग निवासी शक्ति कुमार एवं छोटकीपोना निवासी देव कुमार महतो को जेल भेज दिया गया।