WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रामगढ़ । रामगढ़ शहर के नई सराय बस्ती में भू माफियाओं पर अब बुलडोजर चलेगा। इसका रास्ता भी अब जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है। रामगढ़ अंचल अधिकारी सत्येंद्र कुमार पासवान ने नई सराय बस्ती में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने और इसकी खरीद बिक्री करने के मामले पर बड़ी कार्रवाई की है। उस इलाके में दामोदर नदी के किनारे बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन को फर्जी दस्तावेज के आधार पर बेचा जा रहा था।
अंचल अधिकारी ने उस सरकारी जमीन पर पहले बोर्ड लगवाया था। लेकिन इसके बाद भी भू माफियाओं की हरकतें शांत नहीं हुई। अब रामगढ़ अंचल अधिकारी ने उस स्थान पर आम सूचना चिपका दिया है। जिसमें 24 घंटे के अंदर अवैध निर्माण को खाली करने का आदेश जारी किया गया है। अगर 24 घंटे में सरकारी जमीन खाली नहीं होती है, तो उसे पूरे इलाके को बलपूर्वक खाली कराया जाएगा।