सतगावां (कोडरमा)। दिव्यांग छात्रों का दिव्ययांगता प्रमाण-पत्र बनाने को लेकर प्रखंड सभागार में सोमवार को शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प का विधिवत उद्धघाटन बीडीओ सौरभ कुमार, सीओ ओम प्रकाश बड़ाईक तथा बीईईओ शेख शकील अहमद ने संयुक्त रूप से किया। कैंप में 76 दिव्यांग छात्रों ने भाग लिया। जिसमें कुल 28 छात्रों को दिव्ययांगता प्रमाण-पत्र के लिए चयन किया गया। वहीं 32 छात्रों को रिनपास, ईएनटी विभाग तथा सदर अस्पताल रेफर किया गया।
मौके पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. सुनील कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. धनंजय कुमार, जेनरल फिजिसियन डाॅ. कुमारी प्रियांशु, राजीव रंजन, मनोज कुमार, सुनील कुमार, पवन कुमार, अशोक कुमार उपाध्याय, उमेश कुमार यादव, सुजीत कुमार, शशिकांत प्रसाद, शहजाद आलम, रेखा कुमारी, साधना माथुरी, विनोद कुमार, हिमांशु समेत दिव्यांग बच्चे व अभिभावक मौजूद थे।