कैरो। लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र अंतर्गत गाराडीह गांव में नाबालिग के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि गाराडीह गांव की नाबालिग विगत मंगलवार को शौच के लिए खेत गई थी, जिसके बाद वापस घर नहीं आई। काफी खोजबीन के बाद भी नाबालिग का पता नहीं चला। जिसके बाद नाबालिग के पिता ने गांव के ही शहीद अंसारी के पुत्र माजीद अंसारी पर नाबालिग को जबरन भगा ले जाने का आरोप लगाया है, जबकि शहीद अंसारी व उनके अन्य पुत्र साजिद अंसारी, पत्नी अनिशा खातून व अंसुर अंसारी की पत्नी सोबरातन खातून के विरुद्ध नाबालिग को भगाने में सहयोग करने व धमकी देने का आरोप लगाया गया है।
कैरो थाना पुलिस द्वारा मामले में कांड अंकित करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। नाबालिग के पिता द्वारा थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है साथ ही दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।