WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
लोहरदगा। जिला व्यवहार न्यायालय में शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें कुल दो बेंचो का गठन किया गया था। बेंच संख्या 01 में अखिलेश कुमार तिवारी, प्रथम जिला न्यायाधीश -सह- विशेष जज के नेतृत्व में बिजली से संबंधित कुल 30 केसों का निपटारा हुआ। जिसमें कुल ₹ 6,62,635 अर्थदंड के रूप में वसूल की गई। वहीं बेंच संख्या 02 का नेतृत्व न्यायिक दंडाधिकारी सुचिता निधि तिग्गा ने किया जिसमे चेक बाउंसिंग एवं वन वाद से संबंधित कुल 05 वादों का निष्पादन हुआ और 21 लाख रुपए जुर्माना के रुप में वसूल किया गया।
उक्त बातों की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार ने दी। उन्होंने यह भी कहा कि हर माह के आखिरी शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया जाता है जबकि 13 मई, 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।