रामगढ़ । सीसीएल कुजू प्रक्षेत्र के तोपा परियोजना स्थित खुली खदान के हॉल रोड में हैवी क्रेन के असंतुलित होकर पलट जाने से क्रेन चालक सीसीएल कर्मी की दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजन और आसपास के ग्रामीण को सूचना मिलते ही वहां पहुंचकर नौकरी व मुआवजा के साथ जांच की मांग करने लगे।
मौके पर मौजूद कई लोगों ने सीसीएल तोपा प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन खदान में उत्खनन करने के लिए केवल ध्यान देती है। सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर परियोजना में कार्य किया जा रहा है। खदान में आने जाने वाले हॉल रोड का निर्माण भी सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर बनाया गया है। जिसपर भारी वाहनों का आवागमन होता है।
जानकारी के अनुसार डटमा बस्ती निवासी भोला प्रसाद (50) तोपा परियोजना में क्रेन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। शुक्रवार की शाम वह खदान के अंदर से हैवी क्रेन को लेकर बाहर की ओर आ रहा था। इस दौरान चढ़ाई पर चढ़ने के दौरान क्रेन में तकनीकी खराबी के कारण पीछे की ओर वापस तेज गति से लुढ़कने लगा। इस दौरान क्रेन हॉल रोड के किनारे चट्टानों से टकराकर पलट गया। इस हादसे में भोला प्रसाद की मौत हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों और परिजनों की भीड़ जमा हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने सीसीएल के अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे। साथ ही, नौकरी व मुआवजा सहित मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर शव को उठाने नहीं दिया। मौके पर पहुंचे कुजू ओपी प्रभारी विनय कुमार द्वारा ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया गया।