WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। भाकपा राज्य कार्यकारणी सदस्य अजय सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार किसानों को प्रताड़ित और उपेक्षा करना बंद करे।
अजय सिंह यहाँ पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के जरिये किसानों की मांग पर शांति पूर्वक अपनी मांगों के सवाल पर दिल्ली प्रदर्शन करने जा किसानों को दिल्ली से पहले रोका गया। सिंधु बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने ड्रोन से अश्रु गैस का गोला की बरसात करवाना यह दर्शाता है कि किसानों के आंदोलन से केंद्र सरकार भयभीत हो गई है ।
उन्होंने कहा कि अपने देश के किसानों के साथ दुश्मन देश की सेना को तरह व्यवहार किया जा रहा है। भाकपा किसानों के आंदोलन के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि भाकपा संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 16 फरवरी के हड़ताल और बंद के सवाल पर सड़क पर उतरकर समर्थन करेंगी।