रांची। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का असर सोमवार को राज्य में कम ही देखने को मिला लेकिन रांची में 28 मई से दो जून तक बारिश की संभावना है। बारिश होने से राज्य के कई जिलों में गर्मी से राहत मिलेगी। साथ ही 28 से 30 मई तक राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में आंधी के साथ वज्रपात की भी संभावना है। इसका असर देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज जिलों में देखने को मिलेगा। इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।
राज्य के पूर्वी भागों में 31 मई को कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इसका प्रभाव साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, दुमका जिलों में देखने को मिलेगा। एक और दो जून को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले तीन से चार दिनों में धीरे-धीरे तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने सोमवार को बताया कि राज्य के उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में 28 मई को कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज हवा चलने और वज्रपात की संभावना है। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। इसका असर देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज जिलों में देखने को मिलेगा।