कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल में पृथ्वी दिवस के अवसर पर बच्चों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। इस मौके पर प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने बच्चों को पृथ्वी को बचाने में पेड़ पौधा के महत्व को बताया और कहा के धरती तब तक सुरक्षित रहेगी जब तक पृथ्वी पर पेड़ पौधे और हरियाली रहेंगे। उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों से प्लांटेशन करने की अपील की। इस अवसर पर बच्चों के बीच पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विशाल कुमार, तृषा राही, विराट कुमार, पिं्रसी कुमारी, अवनि सिंह, अद्रिजा बिस्वास, अस्प्रित राज, अर्णव आनंद, आरोही दारुका और नैंसी राज अपने वर्ग में क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किये।
मौके पर कामिनी सहाय, स्वाति सिंह, प्रियंका कुमारी गुप्ता, स्वीटी सिन्हा, लवली कुमारी, रूबी कुमारी वर्मा, रेखा राणा, पूजा सलूजा, लता सिन्हा, सपना शर्मा, रंजीता कुमारी, जयप्रकाश सिंह, पायल सिंह समेत सभी शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।