रांची। अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के साइबर क्राइम थाना ने धनबाद से साइबर अपराधी संतोष कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है। वह धनबाद के चिरकुंडा का रहने वाला है। इसके पास से एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और एक एटीएम बरामद किया गया है। साइर डीएसपी नेहा बाला ने शनिवार को बताया कि साइबर क्राइम थाने में दो मई को मामला दर्ज कराया गया था कि पीड़ित का मोबाईल अज्ञात साईबर अपराधियों ने धनबाद स्टेशन के करीब चोरी कर विभिन्न बैंक खातो में कुल तीन लाख 25 हजार रुपये अवैध हस्तांतरण करते हुए साईबर ठगी कर ली है। उन्होंने बताया कि चोरी किये मोबाईल से साइबर अपराधियों ने पीड़ित के मोबाईल का पासवर्ड खोलकर खाते से अवैध हस्तांतरण कर लिया । इस काम को करने के लिए साईबर अपराधियों के जरिये चोरी का मोबाईल का लॉक पैर्टन खोला जाता है।
इसके बाद फोन में मौजूद पीड़ित के निजी और बैंकिग संबंधित जानकारी इकट्ठी करके बैंक रजिस्टर्ड सीम का प्रयोग कर इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड और ईमेल आईडी रिसेट करके अलग-अलग बैंक खाता में ट्रांजेक्शन कर लिया। साथ ही देवघर के विभिन्न एटीएम से पैसे की निकासी कर ली गयी। पैसे ट्रांसफर करने के लिए साईबर अपराधी वर्द्धमान, पश्चिम बंगाल के विभिन्न बैंक खाताओं और फर्जी सीम का प्रयोग किया था।