WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
जमशेदपुर। आदित्यपुर थाना अंतर्गत बड़ा गम्हरिया स्थित राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय (बेसिक स्कूल) से कुछ दूरी पर स्थित एक गड्ढे में डूबकर मंगलवार को शुभंकर मंडल (15) की मौत हो गयी। मृतक बास्को नगर का रहने वाला था, जो बेसिक स्कूल में ही आठवीं कक्षा में पढ़ाई करता था।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर 12 बजे स्कूल के शिक्षकों को सूचना मिली कि उक्त छात्र गड्ढे में डूब गया है। इसके बाद उसकी खोजबीन कर गम्हरिया स्थित साुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर सीओ मनोज कुमार, बीइइओ सुब्रता महतो आदि अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।