झरिया । जयरामपुर कोलियरी, खास जिनागोरा, झरिया स्थित श्री श्री बूढ़ा बाबा मंदिर प्रांगण में आयोजित श्री राम चरित मानस नवाह परायण महायज्ञ में पूजा अर्चना करने पहुंची माननीय झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ।
दिवंगत कांग्रेस नेता के परिजन को बढाया ढाढस:
झरिया ऊपर राजवाड़ी रोड निवासी व कांग्रेस के जिला महासचिव रहे स्व जितेंद्र मोदक के परिजनों से मिलने पहुंची माननीय विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह जी। स्व० मोदक का गत दिनों दुर्गापुर मिशन अस्पताल में ब्रेन हेमरेज से निधन हुआ था।
महारानी दरबार में टेका माथा:
महाश्रावणी महोत्सव के उपलक्ष पर 2 न० भुली क्वार्टर, सिंह नगर झरिया में श्री श्री वनदेवी पूजा सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री श्री अखंड हरिकीर्तन तथा मां महारानी के पूजन कार्यक्रम में शामिल हुई माननीय विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह जी। इस दौरान मां की दरबार में विधायक ने माथा टेक झरिया कोयलालांचल सहित राज्य वासियों की कुश्लता व विकसित झरिया की खुशहाली की कामना की। इस दौरान भक्तों ने प्रसाद व खोईछा देकर विधायक की मनोकामना पूर्ण करने का मां से मांग किया ।