रांची। भाई-बहन का त्योहार रक्षा बंधन 13 अगस्त को है। इसको लेकर राजधानी रांची का बाजार राखियों से सज चुका है। मार्केट में रंग-बिरंगी फैंसी राखी से लेकर इको-फ्रेंडली राखी तक बाजार में उपलब्ध है। पंचांग के अनुसार इस साल श्रावण पूर्णिमा 30 अगस्त को प्रारंभ होगी, जो 31 अगस्त की सुबह तक रहेगी लेकिन रक्षाबंधन का सबसे शुभ मुहूर्त गुरुवार को ही है।
बाजार में राखी खरीदने के लिए लड़कियों और महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। इस बार स्टोन, जरकन और मेटल की राखी के कलावा के साथ रुद्राक्ष, फैंसी राखी, गणेश की राखी की सबसे ज्यादा डिमांड है। बाजार में 10 रुपये से लेकर 550 रुपये तक की राखी मिल रही है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार त्योहार में अच्छा कारोबार होने का उम्मीद है। वे बताते हैं कि ग्राहकों को ज्यादातर 60, 70, 50 रुपये तक की राखियां ही खरीदते हैं। साथ ही 10 रुपये से लेकर 40-50 रुपये तक की राखियां का बिक्री ज्यादा होती हैं। उनका कहना है कि राखी के अलावा स्पेशल थाली भी डिमांड में है। अपर बाजार की रंगरेज गली से लेकर चौक-चौराहों की दुकानें राखी से सजी नजर आ रही हैं।
राजधानी में कई महिला समूह हैं, जो कस्टमाइज्ड राखी बनाकर घरों से बिजनेस कर रही हैं। उनकी राखियों की झारखंड के अलावा कई राज्यों में डिमांड है। इन कस्टमाइज्ड राखी में बड़ों से लेकर बच्चों तक के च्वाइस का विशेष ध्यान रखा गया है। बच्चों के लिए राखियों में कार्टून कैरेक्टर, इवी लाइट और फ्रूट राखी आदि की काफी डिमांड है।
अपर बाजार के मनीष नारसरिया ने बताया कि राखी की कई वेराइटी बाजार में मंगायी गयी है। बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां आकर्षण का केंद्र हैं। इनमें स्पाइडर मैन, टॉम एंड जेरी, बेन टेन, छोटा भीम, एवेंजर, हनुमान, बाल गणेश और डोरेमॉनवाली डिजाइनर राखियां 10 से 50 रुपये में उपलब्ध हैं। बच्चों के लिए खास आकर्षण लाइटिंग राखी है, जिसकी कीमत 25 रुपये प्रति पीस है। बड़ों के लिए फैंसी राखी, रोड़ी चावल राखी, स्टोन और धागा राखी है। बाजार में एक रुपये से लेकर 150 रुपये तक की राखियां हैं।
राखी का हो रहा है ऑनलाइन बिजनेस
कोकर निवासी अनुभा कुमारी घर पर राखी बनाकर ऑनलाइन राखी का बिजनेस करती हैं। वह कहती हैं कि उन्होंने पिछले दो महीने से राखी बनाना शुरू किया है। अब तक 100 से अधिक ऑर्डर झारखंड के अन्य जिलों के अलावा हैदराबाद, बंगाल व बेंगलुरु सहित अन्य राज्यों के लिए भेज चुकी हैं। लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर रिद्धि क्रिएशन को काफी पसंद किया जा रहा है। फ्लावर, जूट के कपड़े, फोम फ्लावर, स्टोन, गोटा, बूटी, मोती आदि मैटेरियल से राखियां बनायी हैं। रोली, चंदन, अक्षत सहित एक राखी थाली पैक भी बनाकर डिलीवरी कर रहीं हैं। इन राखियों की कीमत 20-250 रुपये तक है। वहीं राखी थाली पैक की कीमत 600 रुपये तक है।
बाजार में फेंगशुई राखी भी डिमांड में है। इनमें कैट्सआइ और इवेल आइ राखी की बिक्री हो रही है। इसके अलावा इको फ्रेंडली राखियों की भी धूम है। मोतियों, रूबी और रंग-बिरंगे पत्थरों को रेशमी धागे में पिरोकर बनायी गयी राखियों की भी खूब बिक्री हो रही है।
राखी की कीमत
धागा राखी 2-20, मेटल राखी -30-130, फैंसी राखी – 10-60, मोती फ्लावर राखी – 10- 50, स्टोन राखी – 10-150, फ्लावर राखी – 20-60,मोर पंख विथ रोज राखी – 50-80,लुंबा राखी सेट – 50- 100,सिंपल मोती राखी – 10-20,टेडी राखी – 20-50,फ्रूट्स राखी – 15-30, लाइटिंग राखी – 25-30, कार्टून कैरेक्टर राखी – 10-50।