झरिया । लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक की पत्नी द्वारा बंगला में काम करने वाले कर्मी जजमान मांझी के साथ पिछले दिन कि गयी मारपीट कि घटना के विरोध में मंगलवार को संयुक्त मौर्चा के समर्थकों ने बरारी कोलियरी कार्यालय के समक्ष प्रर्दशन कर विरोध जताया। इस दौरान मोर्चा समर्थकों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सीएमडी से जीएम पर कार्रवाई करने कि मांग किया। मोर्चा सह बीसीकेयू नेता सबूर गोराई ने जीएम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कर्मी के साथ कि गयी अमानवीय हरकत के विरोध में बुधवार को लोदना क्षेत्र के सभी कोलियरी कार्यालयों के समक्ष तथा 12 सितंबर को क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष जीएम पर कार्रवाई कि मांग को लेकर विशाल विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है ।
मालूम हो कि चंदनक्यारी निवासी एवं बरारी कोलियरी के कर्मी जजमान मांझी कोलियरी प्रबंधन के निर्देश पर भागा स्थित जीएम बंगला में काम करते थे। तीन दिन पूर्व बंगला में कार्य करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जीएम कि पत्नी ने मांझी को शराब पीकर काम पर आने के लिए गाली गलौज करते हुए व फटकार लगाते हुए मांझी को एक थप्पड़ रशीद कर दिया।
संयुक्त मोर्चा किया प्रदर्शन:
घटना के बाद मांझी द्वारा बंगला में काम करने से इंकार करने पर नियंत्रण अधिकारी ने मांझी का हाजरी पर रोक लगा दिया। मांझी ने आरोप लगाया कि उसके तरह बंगला में कार्य करनेवाले युधिष्टिर महतो ,संजय तुरी ,विशाल मुंडा के साथ भी पूर्व में जीएम कि पत्नी द्वारा अमानवीय दुर्व्यवहार कि घटना करने के कारण बंगला में उक्त कर्मियों ने काम करना बंद कर दिया है। प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने कहा कि प्रबंधन मांझी को उसका बात नहीं मानने पर कोई ना कोई आरोप लगाकर नौकरी खत्म करा देने कि धमकी दे रहा है।प्रबंधन ने हठधर्मिता नही छोड़ा तो महाप्रबंधक के खिलाफ व्यापक आंदोलन करते हुए कार्यालय का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन में सबूर गोराई ,सलाउद्दीन अंसारी ,कृष्णा पासवान ,मनोहर सिंह ,राधेश्याम यादव आदि थे।
आरोप बेबुनियाद:
लोदना जीएम बीके सिन्हा ने कहाकि मेडम पर किसी भी कर्मी के साथ मारपीट करने का लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।चूंकि मेडम बंगला में तभी आती है जब क्षेत्र में कोई कार्यक्रम रहता है। वो धनबाद में अक्सर रहती है। मांझी ड्यूटी में हमेशा अनुपस्थित रहता था था , जब कभी वह ड्यूटी आता था तो वक् शराब के नशे में रहता था। मामले को लेकर नेताओं द्वारा कि जा रही आंदोलन राजनीति से प्रेरित है।
बी के सिन्हा
महाप्रबंधक ,लोदना क्षेत्र