WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
झरिया । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए विद्यालय के प्रांगण में प्राचार्य एस मोदक की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा आठ के सभी छात्रों ने उत्साहित हो कर भाग लिया। खेल दिवस के पुनीत अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रमन राय, असीम प्रियदर्शी तथा अरुंधती मिश्रा के दिशानिर्देश में कबड्डी, चेस, बॉलीबॉल तथा फुटबॉल आदि खेलों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य सुब्रतो मोदक ने बच्चों और शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण संरक्षण अति आवश्यक है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा का वास होता है। इसलिए हमारा सर्वप्रमुख उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है और एक नयी ऊर्जा के साथ खेलों में नया कीर्तिमान स्थापित करना।