लोहरदगा। जिले के कुरु प्रखंड अंचल कार्यालय में कल्याण विभाग की ओर से आयोजित अनुसूचित जनजाति, जाति,अल्पसंख्यक,एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत योजना सरना , मसना, अल्पसंख्यक, ईसाई, मुस्लिम कब्रिस्तान घेराबंदी ,जनाजा सेड एवं आधारभूत संरचना निर्माण का शिलान्यास मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने किया। मौके पर मंत्री ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार सभी वर्गों के सामाजिक विकास के लिए अग्रसर है,यह सरकार आधारभूत संरचना के साथ साथ सामाजिक संस्कृत विकास के लिए जोर शोर से कार्य कर रही है।
कल्याण विभाग के माध्यम से सरना, मसना,अल्पसंख्यक, ईसाई ,मुस्लिम कब्रिस्तान जनाजा सेड,एवं आधारभूत संरचना का निर्माण कुल राशि छह करोड़ इक्यासी लाख चौदह हजार एक सौ अंठानवे रुपये से किया जा रहा है। इससे पूर्वजों और सामाजिक संस्कृत स्थलों का परिरक्षण किया जा सके। इसके साथ-साथ धार्मिक सांस्कृतिक सामाजिक विकास के लिए पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदर का वितरण विभिन्न ग्रामों एवं अखड़ा में किया जाएगा।