झरिया। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र बरारी लक्ष्मी कालोनी आसपास में अवैध माइंस को दो गुटों में बर्चस्व को लेकर मारपीट अमित सिंह कि हत्या प्रकरण में आरोपी न्यायालय में किया आत्म समर्पण । जोड़ापोखर पुलिस के ताबातोड़ छापामारी से डर कर आरोपी जगदीश पासवान उर्फ जगजीत पासवान ने न्यालय में सोमवार को स्लेंडर कर दिया। वही पुलिस कई लोगो को हिराशत में लेकर पूछताछ कर रहे है। पुलिस जगदीश पासवान को रिमांड पर लेने कि तैयारी कर रहे है पुलिस को पूछताछ में बताया कि अवैध माइंस में कई ग्रुप काम कर रहे है जगदीश पासवान एवं इस्तियाक ग्रुप में काफी दिनों से अदावत थी, पूर्व में भी कई बार मारपीट गोली चलने की घटना घट चुकी हैं।
मृतक अमित सिंह इस्तियाक ग्रुप का बताया जरहा अवैध माइंस से कोयला निकलने के लिए तीन शिफ्ट में कोयला चोर कोयला की चोरी करते हैं।काम करते है कभी कभी एक गुट दो शिफ्ट में कोयला चोरी कर लेते है। इसी को लेकर दोनों ग्रुप में काफी समय से एक दूसरे को देख लेने की बाते कहि जाती हैं। जिसे लेकर अमित सिंह का हत्या होगया हैं, पुलिस कई युवकों को बचाने में जुट गई है।
जोड़ापोखर थाना प्रभारी बिनोद उरांव ने बताया कि अवैध माइंस में कई ग्रुप कोयला चोरी का धंधा करते हैं। जिसमे अमित सिंह का हत्या होगया गया, कई लोगो से पूछताछ चल रहा है वही जगदीश पासवान न्ययालय में स्लेंडर कर दिया जल्द रिमांड पर लेकर पूछताछ किया जाएगा।कोयला चोरी रोकने के लिए बीसीसीएल को पहल करना चाहिए।