पलामू। मनिका के कांग्रेस विधायक रामचन्द्र सिंह ने जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कैग रिपोर्ट के हवाले से केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के सात घोटाले उजागर हुए हैं।
विधायक ने कहा कि कैग ने खुलासा किया है कि भारतमाला प्रोजेक्ट की बिडिंग प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा की गई है। बनाई की लागत 100 प्रतिशत बढ़ गई है। द्वारका एक्सप्रेस-वे में भारी धांधली हुई है। सड़क बनाने की कीमत 18 करोड़ प्रति किलोमीटर से 250 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर पहुंच गई है। आयुष्मान भारत में मृत लोगों को जीवित दिखा कर भुगतान और एक ही नंबर से 7.5 लाख लाभार्थियों के जुड़े होने का फर्जीवाड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में ठेकेदारों के गल्ले में अनुचित लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई है। टोल नियमों का उल्लंघन करते हुए एनएचआई ने गलत तरीके से यात्रियों से 132 करोड़ रुपये वसूले लिए हैं। एचएएल पर विमान इंजन की डिजाइन-प्रोडक्शन में खामियों से 159 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ हुआ है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने वृद्ध, विकलांग और विधवा पेंशन योजनाओं का पैसा अन्य योजनाओं के प्रचार में खर्च कर दिया है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू ने प्रधानमंत्री से सीधे तौर पर कई सवाल किए। उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री इन घोटालों पर चुप्पी तोड़ेंगे और कार्रवाई करेंगे ? साथ ही कहा कि उन्हें यकीन है कि पीएम इस पर कोई जवाब नहीं देंगे लेकिन वक्त आने पर जनता जवाब जरूर देगी।
पत्रकार सम्मेलन में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव लक्ष्मी नारायण तिवारी, ईश्वरी प्रसाद सिंह, रविंद्र राम, जितेंद्र कमलापुरी, अरविंद पासवान, महिला जिला अध्यक्ष इंदू भगत, मुकेश सिंह, प्रमोद यादव, अनिल सिंह, सुनील सिंह, सौरभ पांडे आदि मौजूद थे।