कोडरमा। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ कोडरमा के जिला अध्यक्ष शिव शंकर रजक के अगुवाई में शुक्रवार को सीएच स्कूल झुमरीतिलैया के मैदान में राज्य के शिक्षकों को ग्रेड 4 से 7 तक के सभी पदों पर प्रोन्नति देने का रास्ता हाई कोर्ट रांची के द्वारा साफ किया गया। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसएन पाठक की अदालत में राज्य के शिक्षकों को भूतलक्षी प्रभाव से प्रोन्नति देने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 में प्रोन्नति देने के आदेश को सही ठहराया है।
अदालत ने प्रगतिशील शिक्षक संघ की याचिका खारिज कर दी है। अदालत ने कहा है कि शिक्षा विभाग अहर्ता पूरा करने वाले शिक्षकों को ग्रेड 4 से ग्रेड 7 तक के सभी पदों पर प्रोन्नति प्रदान करें। इसके अलावा शिक्षकों की एक चिर प्रतीक्षित मांग स्वास्थ्य बीमा पर भी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को मुहर लगा दी, यह एक बहुत बड़ी मांग पूरी हुई। कोडरमा जिले की पूरी टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का शुक्रगुजार एवं सदैव आभारी है। इस उपलक्ष्य में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला कोडरमा के शिक्षकों ने अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जश्न मनाया।
मौके पर जिला अध्यक्ष शिव शंकर रजक, जिला महासचिव रविकांत कुमार रवि, जिला उपाध्यक्ष शंकर दयाल, लल्लन प्रसाद यादव, जिला संयुक्त सचिव मनोज कुमार चैरसिया, उमेश कुमार सिन्हा, जितेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार धोबी, दिलीप कुमार बर्णवाल, माधव कुमार आदि मौजूद थे।