सतगावां (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत नसारगंज चेक नाका से भाग रहे एक अल्टो कार संख्या जेएच01क्यू/3492 को बजनिया के समीप से पकड़ा गया। जिसमें 42 पीस केन बियर के साथ दो व्यक्ति 25 वर्षीय अखिलेश कुमार पिता मिथिलेश यादव साकिन मसूदा थाना वारसलीगंज जिला नवादा एवं 19 वर्षीय कौशल कुमार पिता महेंद्र यादव साकिन कुंज थाना रोड जिला नवादा बिहार को पकड़ा गया। जिसे गाड़ी, दारू और पकड़ा व्यक्ति को थाना पर रखा गया है एवं अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय हो की चेक नाका से गाड़ी तेज रफ्तार में शिवपुर गांव की तरफ भागने के क्रम में पूरे गांव रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए माधोपुर रोड होते हुए जा रहा था, जिसका पीछा सतगावां पुलिस के द्वारा किया जा रहा था
। मगर तेज रफ्तार में पकड़ना मुश्किल था परंतु शिवपुर गांव के स्थानीय नवयुवकों की मदद से नदी पार बजनिया गांव के पास पकड़ में आ गया। ज्ञात हो की बिहार से सटे सीमा पर बसा सतगावां प्रखंड से रोज शराब का तस्करी होते आया है। जिस पर लगाम लगाने की सतगावां थाना पूरी तरह से तत्पर है। पुलिस के द्वारा बार बार छापेमारी अभियान चलाकर देशी भट्ठी भी ध्वस्त करने का काम किया जा रहा है एवं बीच बीच में शराब के तस्कर भी पुलिस के हत्थे आ ही जाता है।