रामगढ़ । जिले का पतरातू प्रखंड एक बार फिर गोलियों की तरह से गूंज उठा। रविवार की रात पतरातू प्रखंड के बासल थाना क्षेत्र अंतर्गत माही होटल के मालिक राजेंद्र कुमार उर्फ रोशन साहू की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। रोशन कुमार ने रामगढ़ सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया।
इस मामले की पुष्टि करते हुए पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि माही रेस्टोरेंट में रोशन आम दिनों की तरह अपने ग्राहकों के साथ बात कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी ग्राहक बनकर आए।उनमें से एक ने रोशन के साथ बात की। रोशन से बात करके वह जैसे ही काउंटर से आगे बढ़ा वहां से मुड़ कर उसने रोशन पर दनादन फायरिंग शुरू कर दी। रोशन को चार गोलियां लगी हैं, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। यह घटना इन लोगों ने अंजाम दिया है, इसका पता लगाया जा रहा है। आपराधिक गिरोह इसमें कितनी संलिप्तता है इसके बारे में भी छानबीन की जा रही है। जिस वक्त अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया उस वक्त रोशन के पैतृक गांव रसदा के रहने वाले कुछ लोग भी वहां मौजूद थे। उन लोगों ने पूरी वारदात को देखा है, जिसके बारे में पुलिस को बताया भी है।