धनबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जनवरी को सिंदरी स्थित हर्ल कारखाने का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। धनबाद के डीसी वरुण रंजन, एसएसपी एचपी जनार्दन व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को हर्ल सिंदरी का दाैरा किया।
इस दौरान अधिकारियों ने हेलीपैड, कल्याण केन्द्र और बलियापुर हवाई पट्टी का जायजा लिया। साथ ही प्लांट के अंदर भी विभिन्न स्थानों का मुआयना किया। डीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुुए सिंदरी में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट नहीं बताया कि प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर सिंदरी या बलियापुर में कहां उतरेगा।
हर्ल सिंदरी दौरा के दौरान डीसी, एसएसपी के साथ सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, डीएफओ विकास पालीवाल, एसडीपीओ सिंदरी अभिषेक कुमार, सिंदरी थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह, हर्ल सिंदरी के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश प्रमाणिक, एचआर हेड संत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।