रामगढ़ । अबुवा आवास योजना के सफल एवं पारदर्शी तरीके से क्रियान्वयन के लिए डीसी चंदन कुमार ने सभी बीडीओ सूची प्रकाशित करने का निर्देश दिया है। डीसी ने कहा है कि तीन दिनों के अंदर उनके क्षेत्र के सभी पंचायत भवनों में अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों की प्राथमिकता सूची से संबंधित विवरणी यथा ग्राम, रजिस्ट्रेशन आईडी, लाभुक का नाम, पिता/पति का नाम, श्रेणी, लिंग, प्राथमिकता सूची क्रमांक प्रकाशित हो जाना चाहिए।
पंचायत भवन में प्रदर्शित सूचना तालिका में यदि किसी व्यक्ति को कोई भी आपत्ति हो तो वे लिखित शिकायत पंचायत सचिव, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त के कार्यालय में दे सकते हैं।
अबुआ आवास योजना के प्रति माह सतत निगरानी के मद्देनजर डीसी द्वारा प्रखंडवार वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। गोला प्रखंड के लिए उप विकास आयुक्त, पतरातू प्रखंड के लिए अपर समाहर्ता, दुलमी प्रखंड के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, चितरपुर प्रखंड के लिए जिला भूअर्जन पदाधिकारी, मांडू प्रखंड के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं रामगढ़ प्रखंड के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।
योजना में स्वीकृत 10 प्रतिशत लाभुकों का होगा भौतिक सत्यापन
प्रत्येक प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी के द्वारा अबुवा आवास योजना के तहत स्वीकृत कम से कम दस प्रतिशत लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। वहीं सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा कम से कम 20 प्रतिशत लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। वहीं अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को किए गए निरीक्षण से संबंधित प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा।