रामगढ़। लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए जिला प्रशासन हर उस व्यक्ति तक पहुंचाना चाह रहा है, जो वोट डालता है। इस बार प्रवासी मजदूरों को रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने चिट्ठी लिखी थी। उनकी यह चिट्ठी वीडियो कॉल के माध्यम से बेंगलुरु, आसाम, दिल्ली, कोलकाता, तमिलनाडु, गुजरात जैसे प्रदेशों में रह रहे प्रवासी मजदूर तक पहुंच रही है। गांव में घर-घर जाकर बीएलओ इस बात का पता लग रहे हैं कि किनके घर से कितने सदस्य दूसरे प्रदेशों में काम कर रहे हैं। किसी का पति, किसी का बेटा, किसी का भाई, किसी का परिवार दूसरे जिलों और प्रदेशों में रहकर अपने जीवन यापन के लिए नौकरी कर रहा है। लेकिन देश के इस महान चुनावी त्यौहार में भी हिस्सा लेने के लिए वह घर आने को आतुर है।
रंग ला रही डीसी की चिट्ठी, घर आने का मिला आश्वासन
जिला प्रशासन की यह पहल रंग ला रही है। दूसरे प्रदेशों में बैठे प्रवासी मजदूर इस बात का आश्वासन दे रहे हैं कि वह 20 मई से पहले रामगढ़ जिले में जरूर पहुंचेंगे। वह भी इस चुनावी त्यौहार में हिस्सा लेंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। रामगढ़ जिले के गांव में बैठे परिवार वालों को वीडियो कॉल पर इस बात का आश्वासन भी मिल रहा है कि जल्द ही ट्रेन की टिकट बुक करेंगे और मतदान के दिन से पहले घर जरूर पहुंचेंगे।
रामगढ़ अंचल के बीएलओ की हो रही तारीफ
रामगढ़ अंचल अधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान ने सभी बीएलओ को रामगढ़ डीसी की वह चिट्ठी उपलब्ध कराई थी। अंचल अधिकारी के निर्देश पर बीएलओ भी सक्रिय हुए और वह अपने-अपने इलाके के प्रवासी मजदूरों तक वह संदेश पहुंचने लगे। बीएलओ रूपा कुमारी ने अपने क्षेत्र में कई लोगों को डीसी की वह चिट्ठी दिखाई। डीसी का संदेश देखकर हर व्यक्ति काफी उत्साहित है। गांव वालों का कहना है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि जिला प्रशासन की ओर से इस तरह का आमंत्रण उन्हें मिल रहा है।