पलामू। जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत उर्दवार मंजुराहा पंचायत के दुअरा गांव के कानूपट्टी में रहने वाली गीता देवी (28) और उसकी बेटी पायल (2.5) की संदिग्ध हालात में कुएं में गिरने से मौत हो गई।
मृतका का पति नागेंद्र साव काम के सिलसिले में बाहर रहता है जबकि उसकी पत्नी सास और गोतनी के साथ घर में रहती थी। घटना बीती रात की बताई जा रही है।महिला और उसकी नाबालिग बेटी दोनों ही मृत अवस्था में गांव के एक कुएं में पाई गईं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है लेकिन मौत के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
गांव में चर्चाएं हैं कि महिला मानसिक तनाव में थी और शायद इसी वजह से उसने अपनी मासूम बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल, यह जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।