WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गंगटोक। सिक्किम में बादल फटने के बाद तीस्ता नदी में आई बाढ़ ने राज्य में भारी तबाही मचाई है। इस प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों की संख्या 27 तक पहुंच गई है, जबकि अभी 141 लोग लापता हैं। सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शनिवार सुबह 10 बजे ये आंकड़े जारी किए हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक अब तक मंगन जिले में 4, गंगटोक जिले में 6 और पाकिम जिले में 17 लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़ का असर नामची जिले पर भी पड़ा है, लेकिन यहां किसी की मौत नहीं हुई है। रिपोर्ट में लापता लोगों की संख्या 141 बताई गई है।