मरकच्चो (कोडरमा)। नवलशाही थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का डीसी ने दौरा कर जन समस्याओं से अवगत हुए। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ जिले के हर अंतिम व्यक्ति को मिले, इसके लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने लक्ष्मीपुर गांव का दौरा किया, जहां ग्रामीण महिलाओं ने उपायुक्त को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात उपायुक्त ने गांव के चैक पर अवस्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद उपायुक्त ने ग्रामीणों के साथ ग्राम सभा की और उनसे बातचीत की।
ग्राम सभा के माध्यम से उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी जाना और संबंधित पदाधिकारियों को योजना का लाभ देने हेतु निर्देशित किया। ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त को लगभग दो महीने का राशन नहीं मिलने की बात कही, जिसपर उपायुक्त ने डोमचांच प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को डीलर को सस्पेंड करने का निर्देश दिया साथ हीं राशन वितरण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को समय पर राशन मिले, सुनिश्चित करेंगे और स्थलीय जांच करते हुए इसकी माॅनिटरिंग करेंगे। ग्रामीणों द्वारा राशन कार्ड बनाने को लेकर बात रखी गयी, जिसपर दो लाभुकों को राशनकार्ड बनाने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिए।
साथ ही दो विधवा महिलाओं को विधवा पेंशन से अच्छादित करने को कहा गया। लक्ष्मीपुर गांव में आंगनवाड़ी केन्द्र प्रस्तावित है, इसको लेकर डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आम सभा कराकर सेविका सहायिका की नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया और बीडीओ को आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण कार्य शुरू करने को कहा गया। मौके पर डीडीसी ऋतुराज, डीएसडब्लूओ शिप्रा सिन्हा, डीएसओ गौतम भगत, जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव साह, पणन सचिव अभिषेक आनंद, बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे।