कोडरमा। रांची ताना भगत स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय खेलो झारखंड के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय कोडरमा के छात्रों ने जिले प्रतिनिधित्व कर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया। साथ ही इन प्रतियोगीयों में बिट्टू कुमार यादव, गौतम कुमार और शुभम कुमार का चयन राष्ट्रीय स्तर पर भी हुआ है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार ने सभी विजेता प्रतिभागियों तथा शारीरिक शिक्षिका अर्चना सिंह को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि में विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका अर्चना सिंह का विशेष योगदान रहा। जिन्होंने मुख्य कोच की भूमिका का निर्वहन करते हुए छात्रों को प्रशिक्षण दिया।
विजेता टीम में शामिल प्रतिभागी बिट्टू कुमार यादव, शुभम कुमार, गौतम कुमार, नवाज दिलशान, सागर कुमा, रुद्रा कुमार, सौरभ कुमार, फरहान खान, प्रिंस कुमार, नयन राज, सतीश कुमार, अर्नब श्री शामिल थे।