WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने सभी लोगों से एक-एक कर समस्याएं सुनी। जनता दरबार में अबुआ आवास योजना से नाम कट जाने, गैरमजरूआ जमीन पर कब्जा करने, मकान बनाने से रोकने, अवैध निर्माण, जबरन जमीन पर कब्जा करने, लग्न रसीद निर्गत करने, पेयजल आपूर्ति करने समेत कई मामलों में आवेदन दिया।
ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनने के पश्चात् उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी आवेदनों का जांच करते हुए उसका समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया।