रांची। रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मंगलवार को ट्रांसमिशन असेसमेंट सर्वे 2023 के सफलता के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की अपने क्षेत्र के चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं एसएमसी के सदस्यों के साथ फाइलेरिया संबंधी बैठक कर जागरूक करेंगे, ताकि शत प्रतिशत बच्चों की जांच की जा सकें।
उन्होंने बताया कि फाइलेरिया विलोपन के लिए रांची जिले के 10 सीएचसी सहित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ट्रांसमिशन असेसमेंट सर्वे कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसके तहत रांची जिले के चयनित विद्यालयों के कक्षा एक और दो में अध्ययनरत बच्चों का एफटीएस कीट से जांच की जानी है।
ट्रांसमिशन असेसमेंट सर्वे के लिए 313 स्कूल और 8230 बच्चे कक्षा एक और दो में अध्ययनरत चयनित हैं, जिसमें सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय शामिल हैं। कुल 18 टीमों की ओर से सभी चयनित स्कूलों में 8230 बच्चों की जांच एफटीएस कीट से की जानी है।