रांची। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर गुरुवार को समाहरणालय में बैठक की। इस दौरान उपायुक्त ने कई दिशा-निर्देश दिये।
सबसे पहले उपायुक्त ने ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण का पालन शहर के सभी पंडालों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। फायर सेफ्टी, सीसीटीवी, प्रतिमा विसर्जन के रूट का पालन और हर बड़े बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही कहा कि पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग इंट्री गेट और एग्जिट गेट की व्यवस्था हर पंडालों में होनी चाहिए। भीड़ नियंत्रण अच्छे तरीके से हो। दर्शन करने में भक्तों को कोई परेशानी न हो। पंडाल में जितनी क्षमता दर्शन करने वालों की रहे, उतनी ही संख्या में भक्तों को दर्शन के लिए भेजें।
पूजा पंडालों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने, बिजली जाने की स्थिति में जेनसेट की व्यवस्था, 24 घंटे फायर सेफ्टी, 24 घंटे सीसीटीवी मोनिटरिंग, पंडालों में साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था रखने को कहा। 27 अक्टूबर से रांची में एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर डीसी ने 25 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा के सभी तोरण द्वार हटाने का निर्देश सभी पूजा पंडालों के सदस्यों को दिया है।