WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
दुमका। जिले के रानेश्वर प्रखंड के सादीपुर पंचायत के बोड़ाबथान गांव में बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक गांव के कांतो हेम्राम ने डायन-बिसाही के संदेह में अपनी वृद्ध मां (65) की मारपीट कर हत्या कर दी । बताया जा रहा है कि कांतो हेम्ब्रम के पत्नी का बीते वर्षों दो बच्चा हुआ था। दोनों बच्चे मर गए थे। उसी समय से एवं लोगो के बातों में आकर अपने मां को डायन समझ कर अक्सर कहा सुनी होते रहता था। बुधवार रात को कांतो शराब के नशे में धुत होकर अपना आपा खो दिया एवं अपनी वृद्ध मां की हत्या कर दी।
रानेश्वर थाना के पुलिस को सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह पुलिस दुर्घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है।