कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में झुमरीतिलैया नगर पर्षद, नगर पंचायत कोडरमा, डोमचांच में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन व योजनाओं के चयन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तीनों शहरी क्षेत्रों में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीसी ने नए योजनाओं के चयन में नगर प्रशासकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए डीसी ने कहा कि आमजनों के हित से जुड़े योजनाओं को प्राथमिकता दें, योजनाओं का चयन इस तरह से करें जिससे शहरवासियों को लाभ हो, ऐसी योजनाओं का चयन कर उसका प्रस्ताव व प्राक्कलन तैयार कर, रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। डीसी ने बैठक के दौरान परिवहन मद, नागरिक सुविधा मद समेत अन्य मदों से हो रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता रखने, झुमरीतिलैया, डोमचांच और कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई बेहतर तरीके से करवाने और इसका नियमित रूप से मोनेटरिंग करने का निर्देश नगर प्रशासकों को दिया। इसके अलावे होल्डिंग टैक्स और वाटर टैक्स वसूली को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
मौके पर उपायुक्त के अलावे एसी अनिल तिर्की, एसडीओ रिया सिंह, नगर प्रशासक हर्षवर्धन, शशी शेखर सुमन आदि मौजूद थे।