बेगूसराय। बिहार में शुरू किए गए आपातकालीन सेवा डायल-112 की टीम ना केवल अपराध नियंत्रण एवं अन्य वारदातों में पीड़ित की काफी मदद कर रही है। बल्कि किसी भी आपात स्थिति में लोगों की सहायता के लिए तत्पर है।
चकिया सहायक थाना में तैनात डायल-112 की टीम ने सोमवार को ट्रेन से गिरकर बुरी तरह से घायल एक व्यक्ति की जान बचा ली। आज सुबह में किसी ने डायल-112 पर फोन करके सूचना दिया कि चकिया हॉल्ट पर एक व्यक्ति ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है।
सूचना मिलते ही तुरंत पहुंची टीम उसे लेकर बरौनी पीएससी गई। जहां कर्मी इलाज से करने में नाकर-नुकर करने लगे। लेकिन टीम के एक सदस्य ने अधिकारियों को फोन करके ना केवल उसका प्राथमिक उपचार करवाया। बल्कि एंबुलेंस से लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है।
घायल व्यक्ति की पहचान कटिहार जिला के मिर्चाबाड़ी निवासी अंशु वर्मा के रूप में की गई है। अंशु वर्मा टाटा-कटिहार एक्सप्रेस से अपने घर कटिहार लौट रहे थे। चकिया हॉल्ट के समीप ट्रेन के रुकने पर वह पानी लेने गए। इसी दौरान ट्रेन खुल गई और चलती ट्रेन में चढ़ने के क्रम में गिरकर घायल हो गए। जिसमें उनका पैर दोनों पर बुरी तरह से घायल हो गया है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि आज सुबह करीब आठ बजे चकिया थाना की डायल-112 टीम को समय सूचना मिली कि चकिया थर्मल हॉल्ट के पास एक व्यक्ति का ट्रेन से गिरने के कारण दोनों पैर गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम पांच मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गई।
पुलिस पदाधिकारी पीटीसी अनिल कुमार, सिपाही शिवशंकर कुमार एवं चालक अभिनंदन ने घायल व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी लाया। जहां प्राथमिक उपचार कराते हुए इसकी सूचना परिजनों को दिया तथा उचित ईलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय पहुंचाया है। एसपी ने बताया कि डायल-112 की इस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।