मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर के बाबा धाम से अदभुत तस्वीर सोमवार अलसुबह सामने आया है। जहां एक पैर से चलकर पहलेजा घाट से 75 किलो मीटर दूर गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक करने को पहुंची राज नंदिनी। दिव्यांग बहन ने किया है बाबा गरीब नाथ का जलाभिषेक अपने भाई की सलामती के लिए मांगी थी मन्नत। राज नंदिनी के इस अटूट विश्वास और भरोसा की हर कोई कर रहा है चर्चा।
हाजीपुर की रहने वाली राजनंदनी:
वैशाली जिले के हाजीपुर की रहने वाली राजनंदनी अपने पिता के साथ सोमवार अलसुबह बाबा गरीब नाथ धाम में पहुंची। जहां बाबा गरीब नाथ का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया और अपने भाई के लिए जो मन्नत मांगी। भाई ठीक हो जाएगा तो यहां पर बाबा को आकर जलाभिषेक करूंगी। आज बहुत खुश हूं, राज नंदिनी के इस अदभुत हौसले को देखकर पूरे कांवरिया पथ और बाबा मंदिर के पास लोग देखते दंग रह गए।
अपने पिता के साथ बाबा का जलाभिषेक करने के बाद बेहद उत्साहित और खुश:
राजनंदनी ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि उसका सपना आईपीएस बनकर देश की सेवा करना है। एक पांव नहीं होने के बाद भी उसके हौसले में कोई कमी नहीं है। महज 10 वर्ष की राजनंदिनी के हौसलों को देख हर कोई आश्चर्य कर रहा है।
राजनंदिनी के भाई का हृदय का ऑपरेशन हुआ था और सुरक्षित ऑपरेशन को लेकर उसने बाबा गरीब नाथ से मन्नत मांगी थी।भाई ठीक हो जाएगा तो पहले जाकर घाट से गंगा जल लेकर कर जाऊंगी और बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करूंगी।आज भाई के ठीक होते ही, ना सिर्फ एक पाव पर बाबा गरीब नाथ धाम जलाभिषेक किया , बल्कि मन्नत भी मांगी। भाई के लिए कई खिलौने भी लिए।
राजनंदनी के पिता सुभाष कुमार ने कहा:
राजनंदनी के पिता सुभाष कुमार ने बताया कि मैं खुद अपनी बेटी से प्रेरणा लेता हूं और उसके जज्बे को देखकर आश्चर्य हो जाता हूं। मेरे अंदर भी इतनी ऊर्जा उत्साह और समर्पण का भाव नहीं है, जितनी मेरी बेटी के पास है। मेरी बेटी बाबा गरीबनाथ धाम जाएगी और अपने भाई की मांगे गए मन्नत को जरूर पूरा करेगी बस यही जिद और हौसला हमे यहां पर लेकर आ गया। जब दूसरी बेटी पर्वत पर चढ़ सकती है तो मेरी राज नंदिनी क्यों नहीं।