कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक की गयी। बैठक में जिला योजना निधि अंतगर्त योजनाओं के कार्यान्वयन, वितीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त आवंटन के विरुद्ध अनाबद्ध निधि से क्रियान्वित की जा रही योजनाओं आदि पर विस्तृत चर्चा किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला योजना अनाबद्ध निधि से सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण को लेकर स्थल चिन्हित कर, प्रस्ताव तैयार करने, जिले के विद्यालयों में रनिंग वाटर या शौचालय निर्माण को लेकर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान सम्बंधित अधिकारियों से पशुपालन, कृषि और मत्स्य विभाग से संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने जिले के जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार को लेकर प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं का चयन आमजनों के हितों और उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए करने आदि का निर्देश दिया।
मौके पर डीएफओ सौमित्र शुक्ल, एसी पूनम कुजूर, डीएसओ अविनाश पुरेन्दु, डीपीओ अनूप कुजूर आदि मौजूद थे।